में न्यूज़ रिपोर्टर Abhishikt Masih जो अपने विचारो को कंटेंट के जरिये विश्लेषित करता हू। पत्रकारिता का छात्र होने के कारण मेरी रूचि भारत की राजधानी दिल्ली से संभंधित कई अलग – अलग प्रकार की शैली में है। साथ ही मुझे मेरे विचार लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर एक ज़िम्मेदार नागरिक जैसा महसूस होता है।
कोरोना काल सभी के लिए एक बुरा सपना रहा है जिसे लोग कभी वापस देखना पसंद नहीं करेंगे। कोरोना की शुरुआत की बात करे तो वो चीन के एक Wuhan शहर से शुरू हुई थी जो पूरे देश में फेल गयी और तकरीबन सभी को अपने चपेट में ले गयी। कोरोना काल की पहली लहर में किसी को कोई अंदाज़ा नहीं था की इतनी मात्रा में लोग पूरे देश में मारे जाएंगे। उस समय डॉक्टर्स भी इस वायरस को देख कर घबरा गए थे क्योकि उसका प्रभाव बहुत ही खतरनाक तौर पर सामने आया था।
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का प्रभाव बहुत तेज़ी से फैला था जिसमे दिल्ली में पहला केस 2 मार्च 2020 में हुआ था और उसके बाद वो लहर और बढ़ती गयी। इसी को देखते हुए सरकार द्वारा फैसला लिया गया की इस स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन लगाया जाए जिसमे लोगों को अपने घरो में रहने के लिए बोला गया था। इसी डर से सारे लोग जो दिल्ली अपना घर छोर कर आए थे वो सब वापस लौटने लगे, भीड़ वाले सारे इलाके बंद कर दिए गए। साथ ही धार्मिक सभा के लिए भी सब को मना कर दिया गया।
तब Latest News Delhi की यही थी की सभी दो गज्ज की दूरी बना कर रखे, हाथो को और खुदको पूरा सैनिटाइज रखे ताकि यह बीमारी किसी को भी न हो सके। अगर कोई भी कोरोना के लक्षण नज़र आते है तो घर पर क्वारंटाइन हो जाए।
कोरोना की पहली लहर से लोग निकले भी नहीं थे की कोरोना वायरस का नया म्यूटेंट भारत में आ गया था जिसके बाद यह वायरस और ज्यादा मात्रा में फैलने लगा जिसमे दिल्ली भी शामिल था और उसके बाद delhi latest news यही थी जितना हो सके लोग अपने और अपने परिवार का ध्यान रखे। इस वायरस की वजह से बहुत लोगो को ऑक्सीजन की दिक्क्त हो रही थी और इसी को देखते हुए दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरो की कमी हो गयी जिसकी वजह से सरकार पर भी बहुत से सवाल उठाये गए।
हालाँकि, कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो चुकी थी और पूरी कोशिश की जा रही थी की सभी लोगों को टीकाकरण हो सके ताकि सभी लोग कोरोना वायरस से बच सके।
तीसरी लहर के लिए इस बार सरकार पूरी त्यार थी लेकिन उसके बावजूद भी बहुत से लोगों की जान गयी। दूसरी तरफ टीकाकरण की लहर भी साथ में तेज़ी से चल रही थी जिसके बाद लोगों का थोड़ा बाहर आना शुरू हुआ और लोग फिर से अपने कामो पर जाना शुरू हो गए थे। लेकिन फिर भी सबसे बड़ी coronavirus news यही थी की अभी वायरस रुका नहीं है इसलिए लोग मास्क और दो गज का पालनकर अपने कामो पर जा रहे थे।
साथ ही बात करे अभी की सिचुएशन की तो delhi news hindi है की कोरोना अभी भी दिल्ली में कम नहीं हुआ है, बस फर्क इतना है कि उसका प्रभाव पहली तीन लेहरो से बहुत कम हो गया है जिसकी वजह से दिल्ली में फिर से चहल पहल देखने को मिल रही है। साथ ही बच्चो के लिए स्कूलों को भी खोल दिया गयाहै और अब कहां जा सकता है कि फिर से लोगों का जीवन पटरी पर आ गया है और लोग थोडा खुल कर फिर से जी सकते है।
like politics news, crime news, sports news, entertainment news, tech news , trending news in hindi, trending news , delhi news, delhi news today in hindi etc.